यूथ कांग्रेस ने भारत-चाईना बार्डर पर शहीद हुए सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

youth

अब समय आ गया है कि चाइना को करारा जवाब दिया जाए-पाहड़ा

गुरदासपुर। यूथ कांग्रेस की ओर से भारत चाइना बार्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी पार्क गुरदासपुर में मोमबत्तियां जलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने की। जबकि प्रदेश महासचिव केपीएस पाहड़ा विशेष रुप से शामिल हुए।

पाहड़ा ने कहा कि चाइना बार-बार अपनी हदें लांघ रहा है। जिसके चलते अब समय आ गया है कि चाईना को करारा जवाब दिया जाए। चाइना की नापाक हरकत के चलते भारत के 20 सैनिकों को शहादत का जाम पीना पड़ा। जिसके चलते देश की समूह जनता में चाइना के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। भारत की जनता द्वारा चाइना के फोन एपस को डलीट किया जा रहाहै। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए चाइना के सामान की खरीद न करने के संदेश देते हुए चाइना का पूर्ण रुप से बायकाट करने की बात की जा रही है। जिससे साबित होता है कि देश की जनता अब चाइना के खिलाफ एकजुट हो चुकी है। केंद्र सरकार को चाहिए कि लोगों की भावना को समझते हुए उचित कदम उठाए जाए और भारतीय सेना को चाइना की नापाक हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देने की छूट दी जाए। इस मौके पर हलका प्रधान नकुल महाजन, विकास महाजन व हिमांशु गोसाईं भी उपस्थित थे।

Exit mobile version