सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को 62 करोड़ रुपए जारी: सुखजिन्दर सिंह रंधावा

Sukhjinder Randhawa

वर्ष 2018-19 का कोई बकाया नहीं बचा, वर्ष 2019-20 के बकाए की अदायगी के लिए जल्द ही जारी होंगे 100 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार से सब्सिडी और बफर स्टॉक के दावे की बनती 60 करोड़ रुपए की राशि लेने के लिए हल जारी

चंडीगढ़, 18 जून:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों के अनुसार सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों की बकाया राशि की अदायगी की शुरुआत करते हुए 62 करोड़ रुपए की राशि गन्ना काश्तकारों को जारी की गई। यह खुलासा गुरूवार को पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया।स. रंधावा ने बताया कि गन्ना काश्तकारों की बकाया अदायगी के लिए सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है और लगभग 12 करोड़ रुपए की अदायगी मिलों द्वारा अपने स्तर पर की गई है।

उन्होंने कहा कि गन्ना काश्तकारों के 2018-19 के सभी बकाए अदा हो चुके हैं और वर्ष 2019-20 के लिए बाकी रहते बकाए की अदायगी के लिए मुख्यमंत्री की हिदायतों के अनुसार जल्द ही सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा रही है।सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की शुगर एक्सपोर्ट सब्सिडी और बफर स्टॉक दावे के तौर पर बनते लगभग 60 करोड़ रुपए की जल्द अदायगी के लिए भारत सरकार के साथ संपर्क किया जा रहा है जिससे गन्ने की बकाया अदायगी जल्द से जल्द की जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सरकारी राजस्व प्राप्ति में आई गिरावट के बावजूद गन्ना काश्तकारों की बकाया राशि की मुकम्मल अदायगी के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं।

Exit mobile version