खरड़ के गाँव तिऊड़ के झुग्गी झोंपड़ी वाले इलाके में लगी भारी आग

Girish-Dayalan

पाँच वर्षीय बच्चे की मौत, मुख्यमंत्री की तरफ से 2 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया का ऐलान

खरड़, 16 जून: गाँव तिऊड़ के झुग्गी झोंपड़ी वाले इलाके में आज भारी आग लग गई। दोपहर तकरीबन 3:30 बजे लगी आग के कारण करीब 35 -40 झुग्गियाँ तबाह हो गई।

यह प्रगटावा करते हुये डीसी गिरीश दियालन ने बताया कि आदित्य नाम का एक बच्चा जिसकी उम्र 4-5 साल के करीब है, 100 प्रतिशत झुलस गया और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य महिला को भी चोटें लगी। सिवल और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँच गए। आग बुझाने के लिए दो फायर टैंडर लगाए गए।

इसी दौरान, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस घटना में मृतक बच्चे के परिवार को राहत देते हुये 2 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया का ऐलान किया। इसके अलावा सिवल प्रशासन को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के आदेश दिए जिससे पीडि़तों को राहत प्रदान की जा सके।
प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुये इस घटना से प्रभावित 45 परिवारों के पुनर्वास के प्रबंध किया। उनके लिए खाने और रहने के वैकल्पिक प्रबंध किये गए और अब स्थिति नियंंत्रण में है।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है परन्तु प्राथमिक रिपोर्टें के अनुसार गैस चूल्हे से एक झोंपड़ी के अंदर आग लगी थी।

Exit mobile version