पंजाब में कोविड़ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 2805, एक्टिव मरीजों की संख्या 518, बुधवार को 86 नए मरीज आए सामने

3D illustration

55 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत, ठीक होने वालों की संख्या 2232

पंजाब में कोविड़ पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2805 हो गया है। जिसमें से 2232 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 518 है। पंजाब में 7 मरीज ऐसे है जो आक्सीजन स्पोर्ट पर है। जबकि चार मरीज वैंटिलेटर पर है। पंजाब में कुल 55 सक्रंमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

पंजाब में बुधवार को कुल 86 मरीज संक्रमित पाए गए है। सबसे ज्यादा मरीज पठानकोट में 19 दर्ज किए गए, जिसके उपरांत गुरदासपुर, फरीदकोट तथा अमृतसर में 13-13 पाए गए है।

Exit mobile version