गुरदासपुर शहर के एक कपड़ा व्यापारी अमृतसर में पाया गया कोविड़-19 पॉ​जिटिव

Covid Update

 प्रशासन की ओर से सिवल लाईन को किया गया सील

गुरदासपुर, 2 जून (मनन सैनी)। रेलवे रोड़ पर स्थित बीएसएफ हैड़क्वाटर के नजदीक रहने वाला शहर का एक बड़ा कपड़ा व्यापारी अमृतसर में कोविड़-19 पॉ​जिटिव पाया गया है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से उक्त रोड़ को सील कर दिया गया है। उक्त मरीज शुक्रवार को बिमार होने के चलते इएमसी अस्पताल (कक्कड़ अस्पताल) में  दाखिल था। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद की ओर से की गई।

उन्होने बताया कि उक्त मरीज के टैस्ट और इलाज अमृतसर में ही चल रहा है। सिवल सर्जन ने बताया कि उक्त एरिया को सील कर​ दिया गया है। उनके परिवारिक सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है तथा उनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे है। सिविल सर्जन ने बताया कि गुरदासपुर में  9 एक्टिव मरीजों में से 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 3724 मरीजों में से 3195 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 141 में से तीन लोगों की मौत हो चुकी।

Exit mobile version