IMP -मंगलवार से गुरदासपुर तथा बटाला की सब्जी मंडियों और बाजारों में लिए जाएगें कोविड़-19 के सैंपल

Rapid-test-kit

दुकानदार, दुकाने पर लगे कर्मचारियों, आने जाने वालों की भी की जाएगी रैंडम सैंपलिंग

गुरदासपुर (मनन सैनी)।  कोरोना वायरस से बचाव को मुख्य रखते हुए 2 जून मंगलवार से गुरदासपुर और बटाला के बाजारों और सब्जी मंडियों में कोविड़-19 संबंधी रैंडम सैंपलिंग करके सैंपल लिए जाएगे। 

यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन  किशन चंद की ओर से दी गई। उन्होने बताया  कि डिप्टी कमिशनर के आदेशों के तहत स्वस्थ्य विभाग की ओर से इस संबंधी टीमे गठित की गई है और टीमों की ओर से सब्जी मंडी और बाजारों में विभिन्न दुकानों पर काम करने वाले वर्कर, काम करने वालों की कोविड़-19 संबंधी सैंपलिंग की जाएगी और इसी तरह इन स्थानों पर आने वाले लोगो की भी रैंडम सैंपलिंग करके सैंपल लिए जाएगें। उन्होने बताया  कि लोगो के स्वस्थ्य को मुख्य रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए यह रैंडम सैंपलिंग की जा रही है ताकि जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। 

Exit mobile version