केंद्र सरकार देश के साढ़े 8 लाख कैमिस्टों के साथ कर रही धोखा – सतीश कपूर

Satish kapoor

आरोग्य सेतू एप के जरिए ई फार्मेसी कंपनियों को बढ़ावा देने का किया जा रहा प्रयास, एप पर चलाए जा रहे है विज्ञापन

आरोग्य सेतू एप पर ई-फार्मेसी कंपनियों के विज्ञापन चलने पर रोक लगाने की मांग

गुरदासपुर। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन गुरदासपुर के जिलाध्यक्ष सतीश कपूर ने प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि आरोग्य सेतु एप पर ई-फार्मेसी कंपनियों के विज्ञापन चलाने पर पूर्णता रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के साढ़े 8 लाख कैमिस्टों के साथ धोखा किया जा रहा है। जिन्होंने कोरोना महामारी दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है। उन्हें मुश्किल समय में दवा उपलब्ध करवाई। वर्तमान समय में जब सरकार को अपने देश के कैमिस्टों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना करनी चाहिए थी लेकिन इसके विपरीत कैमिस्टों के कारोबार को प्रभावित करने वाली ई फार्मेसी कंपनियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोग्य सेतु एप देश के लोगों को कोविड 19 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु बनाया गया है, जिससे देश के करीब 10 करोड़ लोग जुड़ चुके है परंतु सरकार द्वारा एप पर आन लाईन कंपनियों के विज्ञापन चलाए जा रहे है जिससे देश के कैमिस्टों का काम प्रभावित होगा। उन्होंने केन्द्र व पंजाब सरकार से मांग की कि आरोग्य सेतु एप में आन लाईन कम्पनियों के विज्ञापन तुरंत हटाए जाए वर्ना एसोसिएशन संघर्ष के लिए मजबूर होगी। जिसके चलते कई अहम निर्णय लिए जाएगें। 

Exit mobile version