आप ने पंजाब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी को सौंपा मांग पत्र

गुरदासपुर । कोविड-19 के दौरान पंजाब सरकार की रही नाकामियों के संबंध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने जिला प्रधान शेरी कलसी के नेतृत्व में डीसी गुरदासपुर को मांग पत्र सौंपा।

जिला प्रधान शेरी कलसी ने बताया कि पंजाब सरकार ने चुनावों के समय जनता के साथ जो वादे किए थे। उसे पूरा नहीं किया गया है। कोरोना वायरस के चलते सरकार ने ऐलान किया था कि पिछले दो माह से बिजली के बिल व स्कूलों की फीस नहीं ली जाएगी। मगर अब सरकार अपने फैसले से टालमटोल कर रही है। उन्होने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार जो लोगों को सुविधाएं दे रही है, उसी तरह ही पंजाब सरकार भी पंजाब वासियो को सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से लाकडाऊन व कफ्र्यू के दौरान पंजाब सकार शराब माफिया, ड्रग माफिया व रेत माफिया पर काबू पाने में असफल रही है। इस मौके पर डा. कमलजीत सिंह, हकीकत राए, पीटर मसीह चीदा, चन्न खालसा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version