अपड़ेट- बटाला के हसनपुरा का मरीज निकला कोविड़ पाॅजिटिव, जिला गुरदासपुर में अब दो एक्टिव केस

Covid Update

महाराष्ट से गत दिवस आया था जिला गुरदासपुर , सिवल अस्पताल बटाला  में किया गया आईसोलेट

गुरदासपुर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में बटाला के हसनपुरा का एक व्यक्ति कोविड़-19 पॅाजिटिव पाया गया है। उक्त मरीज महाराष्ट से जिला गुरदासपुर में आया था । इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद की ओर से की गई। 

 वहीं प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार उक्त मरीज में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण नही थे तथा उसे पहले से ही प्रोटोकोल के तहत उसका टैस्ट कर क्वांरटाईन किया गया था।

उक्त मरीज की उम्र 34 साल है। इसी के साथ गुरदासपुर जिले में कोविड़ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 125 हो गई है। जिसमें से 122 ठीक होकर घर जा चुके है जबकि अब दो एक्टिव मरीज गुरदासपुर में है जिसमें एक गांव ठीकरीवाल तथा अब एक बटाला का मरीज शामिल है। गांव भैणी पसवाल के एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। 

वहीं सिवल सर्जन ने बताया कि अभी तक कुल 2184 सैंपल लिए गए है। जिसमें से 10 सैंपल रिजैक्ट हो गए थे। 1919 सैंपल नैगेटिव पाए गए है। जबकि 125 टैस्ट पाॅजिटिव पाए गए है। अभी तक कुल 80 सैंपल के नतीजों का इंतजार है।

Exit mobile version