वर्क परमिट पर भेजने की बजाए टूरिस्ट वीजे पर विदेश भेजा, मामला दर्ज

fraud

गुरदासपुर।  युवक को दुबई में वर्क परमिट पर भेजने की बजाए टूरिस्ट वीजे पर भेजकर दो लाख 80 हजार की ठगी मारने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया है। यह मामला आर्थिक अपराध शाखा गुरदासपुर की ओर से जांच के उपरांत दर्ज किया गया है।

दलबीर चंद पुत्र हंस राज निवासी अब्बलखैर ने बताया कि उनके बेटे को वर्क परमिट पर दुबई में भेजने के लिए संजीव कुमार पुत्र राज कुमार निवासी जटटूवाल को दो लाख 80 हजार रुपए लिए थे। लेकिन उनका बेटा तीन महीने दुबई परेशान होकर वापिस इंडिया लौट आया। जिसके बाद पता चला कि उनके बेटे को वर्क  परमिट की बजाए टूरिस्ट वीजे पर भेजा गया था। जिससे उनके साथ ठगी की गई है।

उधर डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद उक्त के खिलाफ ठगी मारने के तहते पंजाब प्रिवेंशन ऑफ ह्यूमन स्मगलिंग एक्ट  के तहत व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version