पंजाब के होशियारपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, देखे वीडियो

mig

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ ये विमान मिग-29 था। वायुसेना अधिकारियों के अनुसार पायलट सुरक्षित है

पायलट पैराशूट की मदद से बच निकले, लेकिन इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब एक आग का गोला खेतों की ओर आते हुए देखा। यह जमीन से टकराया और एक तेज धमाका हुआ। जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के तहत मिग 29 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर पाए। वायुसेना की तरफ से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं

Exit mobile version