संत नगर, बाजवा कालोनी, गांव भून, गांव दामोदर कंटेनमेंट जोन घोषित, उक्त जोन में कर्फ्यू में दी गई सभी रियायते वापिस

Dc Mohammad Ishfaq

गुरदासपुर। जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद इशफाक द्वारा जिले में छह मरीज सामने के बाद धारा 144 के तहत गुरदासपुर शहर में पड़ते मोहल्ला संत नगर,बाजवा कालोनी,गांव भून,गांव दमोदर (ब्लाक फतेहगढ़ चूडिय़ां) को सतर्कता के मद्देनजर कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है और कफ्र्यू के दौरान दी गई सभी छूट को वापिस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को जिले में फैलने से रोकने के लिए और लोगों की जिंदगी व सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है।

डीसी ने बताया कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल को संत नगर व बाजवा कालोनी का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। वे सेक्टर मजिस्ट्रेट को गांवों में कंटेनमेंट जोन लागू करने के लिए तैनात कर सकते हैं। सब डिवीजनल दीनानगर रमन कोछड़ को गांव भून का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सब डिवीजन मजिस्ट्रेट बटाला बलविंदर सिंह गांव दमोदर फतेहगढ़ चूडिय़ां का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। यह दोनों भी सेक्टर मजिस्ट्रेट को गांव में कंटोनमेंट जोन लागू करने के लिए तैनात कर सकते हैं।

Exit mobile version