डीएसपी राजेश ककड़ का हुआ पंजाब डी.जी.पी ऑनर और डिस्क पुरस्कार के लिए चयन, दो अन्य एएसआई सुभाष सूफी तथा अनिल कुमार का हुआ चयन

DSP Rajesh Kakkar

गुरदासपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के शुरुआती दौर में कर्फ्यू के दौरान लोगो को राशन इत्यादि पहुंचाने तथा गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से राशन बांटने पर उन्हे पंजाब डी.जी.पी ऑनर और डिस्क पुरस्कार के लिए उनका चयन किया गया है।

डीएसपी राजेश कक्कड़ की ओर से ग़ैर सरकारी संगठनों के साथ मिल कर काम करने और उनको तकरीबन 2500 ज़रूरतमन्द परिवारों को सूखा राशन बाँटने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा उन्होंने खाने और सूखे राशन की उचित ढंग से एकत्र और वितरण सम्बन्धी कम्बायनड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ राशन कमेटी भी स्थापित की।

वहीं राजेश कक्कड़ ने बताया कि उनके साथ एएसआई सुभाष सूफी तथा एएसआई अनिल कुमार पुलिस लाईन में पोस्टेड है। सुभाष सूफी की ओर से कोरोना वायरस संबंधी लोगो को गाने के जरिए जागरुक किया गया तो वहीं अनिल कुमार की ओर कामेंटेटरी के जरिए लोगो को सूचेत रहने की सलाह दी गई। उक्त दोनो ने फ्लैग मार्च तथा गानों के जरिए लोगो को जागरुक किया । जिसके चलते उन्हे सम्मनित किया जाएगा।

Exit mobile version