फतेहगढ़ चूड़िया के दामोदर गांव का व्यक्ति अमृतसर में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

dc

श्री हजूर साहिब से लौटे जत्थे में शामिल था मरीज, शुगर का इलाज करवाने के लिए गया था अमृतसर

गुरदासपुर। हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव दामोदर का एक व्यक्ति अमृतसर में कोविड़-19 संक्रमित पाया गया है। उक्त मरीज श्री हजूर साहिब के जत्थे से वापिस लौटा था । जिसे अन्यों के साथ बटाला में क्वारंटाईन  किया गया था। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन डा किशन चंद की ओर से की गई। 

सिवल सर्जन ने बताया कि उक्त मरीज का अन्य 16 के साथ सैंपल लिए गए थे। परन्तु उक्त मरीज में शूगर के बिमारी के चलते पैर में इंफैक्शन शुरु हो गई। जिसके चलते उसे अमृतसर रैफर किया गया। जहां दोबारा उसका टैस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॅाजिटिव पाई गई है। हालाकि बटाला से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकि है।

​सिवल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 1611 सैंपल लिए गए है। जिसमें 887 नैगेटिव पाए गए तथा 28 पॉ​जिटिव पाए गए है। जबकि 696 की रिपोर्ट पेंडिग है।  उन्होने कहा कि यह सभी मरीजों के टैस्ट गुरदासपुर जिले में आए थे। जबकि एक कादियां का मरीज मोहाली में पॅाजिटिव पाया गया तथा उक्त मरीज अमृतसर में पॅाजिटिव पाया गया है। 

Exit mobile version