अनाज बांटने में हेराफेरी करने के आरोप में डिपो होल्डर व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

fraud

गुरदासपुर। अनाज में हेराफेरी करने के मामले में एक डिपो होल्डर व उसके बेटे के खिलाफ थाना दीनानगर की पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी देते हुए फूड सप्लाई की सहायक अधिकारी दीनानगर रितु महाजन ने बताया कि शनिवार को किसी व्यक्ति ने उन्हें शिकायत की थी कि डिपो होल्डर विजय कुमार व उसका बेटा अनाज बांटने में घपला कर रहे है। शिकायत मिलने के बाद वह तुरंत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए तो देखा कि उक्त डिपो होल्डर व उसके बेटा लोगों को अनाज बांट हे थे। जब अनाज लेकर जा रहे उपभोक्ताओं के अनाज के वजन को चेक गया तो उसमें अनाज बहुत कम पाया गया। जबकि डिपो होल्डर के वजन करने वाला कंडा चेक किया गया तो उसमें से भी अंतर पाया गया। जिससे डिपू होल्डर ने सरकारी राशन वितरण में उपभोक्ताओं से हेराफेरी की है। उधर मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसआई मोहन लाल ने बताया कि उक्त अधिकारी के बयानों के आधार पर डिपो होल्डर व उसके बेटे के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version