मोगा में चार आशा वर्करों को भी कोविड़-19 ने चपेट में लिया, 187 नए मरीजों के साथ पंजाब में कोविड़-19 का आंकड़ा हुआ 772

3D illustration

पंजाब में कोविड़-19 दिन प्रतिदिन विकराल रुप धारण करता जा रहा है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार 2 मई तक कुल 187 नए मरीज सामने आए। जिसके चलते पंजाब का आंकड़ा 772 पर पहुंच गया है। अभी तक कुल 112 मरीज ठीक हो चुके है। संक्रमित होने वालों में मोगा से आशा वर्कर, फिरोजपुर में राजस्थान से आए मरीज तथा श्री हजूर साहिब से वापिस पंजाब पहुंचने वाले शामिल है।

पंजाब में अभी तक कुल 24868 टैस्ट लिए जा चुके है जबकि 19316 लोग नैगेटिव पाए गए है तथा 4780 के नतीजों का इंतजार है।

Exit mobile version