पंजाब के 20 वें जिले में कोविड़-19 ने दी दस्तक, आंकडा 330 पर पहुंचा, पटियाला में एक अन्य संक्रमित मरीज की मौत

coronavirus-thumb-img

गुरदासपुर जिले पर भी मंडराए खतरे के बादल, गत दिवस 28 श्रदालु लौटे थे वापिस।

लिए जा रहे सभी के टैस्ट, सभी को होम कारंटीन किया

मनन सैनी

पंजाब के 20 वें जिले में कोविड 19 ने अपने कदम रख दिए है। पंजाब का यह 20 वां जिला तरनतारन है जहां श्री नंदेड साहिब से लौटने वाले 5 श्रदालु कोविड-19 की चपेट में आए। वहीं तीन अन्य नये केस कपूरथला से भी सामने आए। हालाकि डीसी तरनतारन की ओर से यह आंकडा 6 बताया गया था। वहीं पटियाला में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। जिसके साथ ही मरने वालों का आंकडा 19 हो गया।

सरकार की ओर से जारी आंकडों के अनुसार अब कुल 330 मरीज पाए गये है । वही फगवाडा में भी तीन अन्य नये मरीज बताए जा रहे है। जिसकी पुष्टी डा संदीप धवन की ओर से की गयी। यह भी श्रदालु बताए जा रहे है।

गुरदासपुर जिला में श्री हजूर साहिब से गत दिवस 28 श्रदालु आए थे, हालाकि उनमें से किसी का टैस्ट नही लिया गया था। जिस संबंधी सिवल सर्जन डा किशन चंद का कहना है कि सभी को होम कारंटीन किया गया है तथा उन सभी के अभी तत्काल टैस्ट लिए जा रहे है। जिसके बाद सभी को आईसोलेट किया जाएगा। अभी 11 के करीब श्रदालु आएगें जिनके टैस्ट लिए जाएगें। रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी। जिसके बाद ही नतीजों का पता चल पाएगा।

Exit mobile version