जिला प्रशासन के सही वक्त पर सही फैसले के चलते गुरदासपुर ग्रीन जोन में हुआ शामिल-पाहडा

काग्रेंस पंजाब प्रधान सुनील जाखड की ओर से भेजे गये प्रशांसा पत्र देकर किया सम्मानित

प्रशासन को पीपीई किट, मास्क सैनेटाइजर, तथा सैनेटाईजर किए भेंट

गुरदासपुर। जिला प्रशासन की ओर से सही वक्त पर सही फैसला लेने के कारण ही गुरदासपुर जिले में अभी तक कोरोना वायरस अपने पांव नही पसार सका है। प्रशासध की बढिया कार्य के चलते ही गुरदासपुर जिला ग्रीन जोन में बना हुआ है। सिविल व पुलिस प्रशासन की ओर से 24 घंटे निभाई जा रही सेवाओं को चलते वह उन्हे सलाम करते है। उक्त शब्द गुरदासपुर हलके के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहडा ने शुक्रवार को जिला तथा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए तथा उन्हे सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।

विधायक की ओर से गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक, एसएसपी गुरदासपुर स्वर्णदीप सिंह, एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू, एसपी (डी) हरविंदर सिंह, एसपी (हेड क्वार्टर) नवजोत सिंह, एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, एसडीएम दीनानगर रमन कोछड़, सहायक कमिश्नर (शिकायतें) अमनदीप कौर, तहसीलदार अरविंद सलवान, नायब तहसीलदार तरसेम लाल, जिला गाइडेंस काउंसलर परमिंदर सिंह व अन्य सिविल व पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक पाहड़ा ने कहा कि डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार काम किया जा रहा है।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए गए प्रयासों को उत्साहित करें। जिसके चलते आज उनकी ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से भेजे गए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पाहड़ा परिवार ने हमेशा पार्टी बाजी से ऊपर उठकर जनहित के लिए काम करने वालों को बनता मान-सम्मान दिया है। जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने स्व. दादा करतार सिंह पाहड़ा से मिली है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ हर सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। 

इस मौके पर पुलिस तथा जिला प्रशासन को मास्क, सैनेटाईजर, पीपीई किटे, सैनेटरी पैड भी भेंट किए गये।

Exit mobile version