बिहार राज्य से संबंधित पंजाब में फंसे मजदूर तथा अन्यों के लिए राहत। पढ़े

Dc Mohammad Ishfaq

जरुरतमंद व्यक्ति सहायता के लिए आन लाईन अप्लाई करें- डीसी

गुरदासपुर। बिहार राज्य के लोग जो दूसरे राज्यों में फंस गए है उसके लिए अच्छी खबर है।  बिहार सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार से संबंधित मजदूर परिवारों और अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के खातों में 1000 की राशी डाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक ने बताया  कि इस संबंधी बिहार सरकार की ओर www.aapda.bih.nic.in वैबसाईट जारी की गई है। जिस पर लाभपात्री खुद को रजिस्टर्ड करके इसका लाभ ले सकते है। उन्होने बताया  कि यह स्कीम केवल बिहार के उन निवासियों के लिए है जो कोरोना वायरस के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। 

उन्होने बताया  कि इस संबंधी जरुरी दस्तावेज जैसे लाभपात्री का आधार कार्ड, बैंक का खाता नंबर, जिसकी ब्रांच बिहार राज्य में हो, इसके  इलावा एक साफ तस्वीर (सैल्फी) जो आधार कार्ड से मेल खाती हो, एक आधार नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन की जाए। इसके लिए मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी की मोबाईल एप पर उपयोग किया जाए। उन्होने बताया  कि राशी सीधा लाभपात्री के खाते में ही आएगी। 

डीसी ने बताया  कि इस संबंधी बिहार भवन नई दिल्ली में हैल्पलाईन नंबर 011-23792009, 23014326 और 23013884 भी स्थापित  किए गए है। इसके इलावा पटना कंट्रोल रुम नंबर 0612-2294204, 2294205 स्थापित किए गए है। इसी तरह मध्यप्रदेश के निवासी फोन नंबर 0755-2411180 पर फोन करके किसी भी तरह की सहायता ले सकते है।

Exit mobile version