पंजाब सरकार ने नांदेड़ साहिब में फंसे 3000 श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को मंज़ूरी देने के लिए महाराष्ट्र सरकार को की विनती

Nanded Sahib

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने मध्य प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालुओं की बेरोक-टोक वापसी में सहयोग की की माँग

चंडीगढ़, 23 अप्रैल:  पंजाब सरकार ने कोविड -19 के मद्देनजऱ लगाई तालाबन्दी के कारण हजूर साहिब (नांदेड़, महाराष्ट्र) में फंसे राज्य के 3000 श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी की मंज़ूरी के लिए महाराष्ट्र सरकार को विनती की।

यह प्रगटावा करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र के द्वारा यह जानकारी दी है और कहा कि श्रद्धालु मध्य प्रदेश और राजस्थान से बस / सडक़ के द्वारा राज्य में वापस आऐंगे। इसी तरह इन दोनों राज्यों की सरकारों और जि़ला अधिकारियों को भी श्रद्धालुओं की बेरोक-टोक वापसी के लिए सहयोग करने की विनती की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आगे बताया कि वापसी पर इन सभी श्रद्धालुओं को भारत सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजऱी के अनुसार 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

Exit mobile version