कोरोना से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने किए उचित प्रबंध-विधायक पाहड़ा लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गुरदासपुर। पंजाब सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे है और कोरोना वायरस के बचाव के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे है।

हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि कोरोना की समस्या से निपटने के लिए पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न मुफ्त हेल्प लाइन स्थापित की है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंन बताया कि हेल्प लाइन नंबर 112 कानूनी व्यवस्था, कफ्र्यू, पुलिस से संबंधित किसी भी मुद्दे के बारे में जानकारी के लिए या अपनी कोई अन्य तकलीफ बताने के लिए काल की जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर 108 एम्बुलेंस की सुविधा से संबंधित है।

विधायक ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर 104 मेडिकल सुविधा से संबंिधत है, 1905 हेल्प लाइन नंबर जरुरी वस्तुओं/सप्लाई संबंधी और 1800-180-4104 हेल्प लाइन नंबर टेली डाक्टर/ सलाह हेल्पलाइन है।

Exit mobile version