बटाला के पिंड चैनेवाल में 09 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नैगटिव

dc

जिले के अंदर कोरोना वायरस के 146 संदिग्ध मरीजों में से 128 मरीज़ों की रिपोर्ट नैगटिव, 17 मरीजों की रिपोर्ट पेडिंग

गुरदासपुर, 20 अप्रैल । जिले के अंदर कोरोना वायरस के लिए गए 146 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में से 126 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबकि 17 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिग है। जबकि एक भैणी पसवाल के मरीज का देहांत हो चुका है। यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद की ओर से दी गई। 

सिवल सर्जन ने बताया कि बटाला के नजदीक गांव चैनेवाल में लुधियाना के रहने वाले कोविड़-19 संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आए 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना बिमारी से पीड़ित एक ही मरीज था जिसकी मौत हो गई है। उन्होने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है और जिले में जारी हिदायतों की पालना करनी चाहिए। 

Exit mobile version