प्रदेश के सभी जिलों में जरुरतमंदों के लिए भोजन व् पी.एम्. फंड में योगदान का अश्वनी शर्मा ने किया आह्वान

कोरोना संबंधी जानकारी लेने के लिए अश्वनी शर्मा ने प्रदेश पदाधिकरियों व् सभी जिलाध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये की बातचीत

चंडीगढ़ 6 अप्रैल,। विश्व-व्यापी कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी द्वारा छेडी गई लड़ाई में देश-व्यापी लॉक-डाउन के चलते सभी को अपने-अपने घरो के रहने के आह्वान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपने घर से ही प्रदेश पदाधिकरियों व् सभी जिलाध्यक्षों, मोर्चों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक में बातचीत कर उनके हल्के में कोरोना संबंधी रिपोर्ट हासिल की और सभी को अपने-अपने इलाके में गरीब व् जरुरतमंदों की मदद करने तथा सामर्थ्य के अनुसार अपने प्रधानमंत्री आपदा व् रहत कोष में राहत भेजने की अपील की ।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, महासचिव जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा, मालविंदर कंग के अतिरिक्त प्रदेश पदाधिकारी व् मोर्चा अध्यक्ष भी उपस्थित थे ।

अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर सभी को भाजपा के स्थापना दिवस पर बधाई दी और घरो पर रहते हुऐ सरकार द्वारा बताये गए नियमों की पालना करते हुऐ ही भाजपा का ध्वज घरों की छतो पर लगाए। अश्वनी शर्मा ने कहाकि आज पूरे विश्व सहित भारत देश भी एक ऐसे दुश्मन से लड़ रहा है जिसका कोई इलाज नहीं है और हम बड़े भाग्यशाली हैं, कि हमें प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी जैसा देश का नेत्रित्व करने वाला नेता मिला है। शर्मा ने कहा कि आज विश्व में कोरोना महामारी से जहाँ 67000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है वहीँ करीब 12 लाख 20 हजार लोग इससे संक्रमित हैं ।शर्मा ने कहाकि आज अमेरिका जैसा सुपर-पॉवर देश भी इस बीमारी से अपने देश-वासियों को निजात दिलाने में असमर्थ है, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी के सोच और अहम व् सटीक फैसले लेने की क्षमता के चलते आज 130 करोड़ की विशाल जनसंख्या वाले भारत में मानवीय नुक्सान न के बराबर है।

अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी के आह्वान पर आज इस महामारी से लड़ने के लिए देश का हर नागरिक अपने-अपने स्म्ति के अनुसार एक-दुसरे की मदद कर रहा है और बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां व् लोग प्रधानमन्त्री आपदा व् राहत कोष में अपना योगदान दे रही हैं I शर्मा ने सभी प्रदेश पदाधिकारियो, सभी मोर्चो व कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि इस आपदा की घडी में वो अपने इलाके में गरीब व् जरुरतमंदों के लिए भोजन व राशन की मदद करने तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार  प्रधानमंत्री आपदा व् रहत कोष में राहत भेजने की अपील की ।

Exit mobile version