पंजाब में कोविड़-19 का आंकड़ा पहुंचा 80, पंजाब के 14 जिले में फैला कोविड़-19, मरने वालों की संख्या पहुंची सात

covid-19

coronavirus-thumb-img

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या सात हो गई है।

सोमवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार 4 मरीज एस ए एस नगर (मोहाली) से संक्रमित पाए गए। जिसमें एक मरीज तबलीगही जमात में शिरकत कर आया था तथा शेष तीन पहले पाजिटिव मरीजों के संपंर्क में थे। वहीं लुधियाना में 2 , फतेहगढ़ साहिब में 2, कपूरथला में 1 मरीज संक्रमित पाया गया जो तबलीगही जमात में शिरकत कर आए थे। जबकि रोपड़ में 2 चथा अमृतसर में 1 मरीज पाया गया जो संक्रमित मरीज के संपंर्क में आए थे। पठानकोट की महिला मरीज की मौत हो गई।

इस संबंधी कुल 2384 मरीज संदिग्ध पाए गए जिनके टैस्ट लिए गए। 1994 लोग नैगेटिव पाए गए, 310 के नतीजों का इंताजार है, 2 मरीज सीरियस है तथा 1 मरीज वैंटिलेटर पर बेहद गंभीर सि्थती मे है।

Exit mobile version