अच्छी खबर, नवांशहर में आठ कोविड़-19 संक्रमित मरीजों के टैस्ट आए नैगेटिव, पंजाब में कोविड़-19 के कुल 68 मरीज

covid-19

coronavirus-thumb-img

लुधियाना के एक मरीज की हुई मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 6

पंजाब के लिए राहत की खबर आई है जिसमें नवांशहर जिले के कुल 18 संक्रमित मरीजों में से रविवार को सात मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इससे पहले नवांशहर में एक संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। वहीं रविवार को कोविड़-19 मरीजों की संख्या 68 दर्ज की गई। लधियाना जिले से संबंधित एक मरीज संक्रमित पाया गया है। जिसने तबलीगही जमात दिल्ली में शिरकत की थी। एक मरीज शहीद भगत सिंह नगर से है तथा एक मरीज बरनाला जिले से संक्रमित पाया गया है तथा एक लधियाना के मरीज की मौैत हो गई है। कोरोना वायरस ने कुल 12 जिलों में अपने पैर पसार लिए है।

पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार कुल 2208 संदिग्ध मरीजों की जांच कर सैंपल लिए गए। जिसमें 1711 मरीज नैगेटिव पाए गए। 429 मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट अभी नही आई ह है तथा कुल 11 मरीज पाजिटिव से नैगेटिव पाए गए है। अभी तक 58 एक्टिव केस चल रहे है। दो मरीज सीरियस हैतथा एक मरीज वैंटिलेटर पर है। कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version