कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए डिप्टी कमीश्नरों के खर्चे के लिए 53.43 करोड़ रुपए अलग से रखे

Capt Amrinder singh

चंडीगढ़, 3 अप्रैल: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड-19 संकट के चलते किसी भी स्थिति से निपटने लिए राज्य के समूह डिप्टी कमीश्नरों के खर्चे के लिए 53.43 करोड़ रुपए अलग से रखे हैं और यह राशि सभी जिलों को जारी कर दी गई है। यह राशि राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी की गई है और इनको राज्य आपदा प्रतिक्रिया फंड के तौर पर खर्च किया जायेगा।

इस सम्बन्धी विवरण जारी करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब को 6.75 करोड़, अमृतसर को 6 करोड़, लुधियाना जिले को 5 करोड़, होशियारपुर को 5 करोड़, फरीदकोट को 3.5 करोड़, जालंधर और संगरूर को 3-3 करोड़, पटियाला को 2.5 करोड़, एस.ए.एस नगर को 2.18 करोड़, मोगा को 1.90 करोड़, शहीद भगत सिंह नगर को 1.60 करोड़, तरन तारन, गुरदासपुर, रूपनगर और फाजिल्का को 1.5-1.5 करोड़, फिरोजपुर, पठानकोट और बरनाला को 1.25-1.25 करोड़, कपूरथला और बठिंडा को 1-1 करोड़, मानसा को 75 लाख और फतेहगढ़ साहिब को 50 लाख रुपए जारी किये गए हैं।

Exit mobile version