लोगो को सस्टे रेटों पर दवाएं उपलब्ध करवा रहा प्रशासन, समाज सेवी निभा रहे अहम रोल

गुरदासपुर। कर्फ़्यू के दौरान लोगों को दवाएँ लेने में कोई मुशकल न आए इसके लिए प्रशासन की ओर से रैडक्रास की चार मोबाईल वैन चलाई गई है। जिसमें डाक्टर तथा फार्मसिस्ट के साथ साथ समाज सेवी अहम रोल निभा रहे है। इन्ही में से एक है सागर शर्मा। जो पिछले चार दिनों से जरूरतमंद लोगों तक सस्ते रेटों पर दवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन की मदद कर रहे है।

सागर शर्मा ने बताया कि नबीपुर कलोनी में कई जरुरतमंद थे, जिन्हे दवाओं की बेहद जरुरत थी। इस मौके पर रानी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान उन्हे दवा लेने में बेहद दिक्कत हो रही थी। परन्तु वैन से हमें सस्ते रेटों पर घर पर दवाएं उपलब्ध हुई है। जो हमारे लिए वरदान साबित हुई है।

शर्मा ने बताया कि वैन में उनके साथ डाक्टर पवनदीप सिंह और फार्मासिस्ट गुरजीत सिंह मौजूद होते हैं जो कि मरीजों को दवाएँ उपलब्ध करवाते हैं

Exit mobile version