गरीब परिवारों को दवाईया व खाद्य पदार्थ उपल्बध करवाया प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेवारी- डीसी इश्फाक

Dc Mohammad Ishfaq

गुरदासपुर। गरीब परिवारों को दवाईयां व खाद्य पदार्थ का सामान मुहैया करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेवारी है। जिसके तहत यह सामान उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उक्त विचार डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए स्पेशल कार्यकारी मेजिस्ट्रेट व बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसे राशन की आवश्यकता है। वह जरुरत अनुसार अपनी लिस्ट बूथ लेवल अधिकारी व स्पेशल कार्यकारी मेजिस्ट्रेट को दे सकता है। इसके अलावा विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं ऐसी लिस्टें अधिकारियों को दे सकते है। जिला प्रशासन के मिशन सहयोग के व्हट्सअप नंबर 70099-89791 जारी किया गया है। जिस पर लोग जरुरत पडऩे पर संपर्क कर सकते है।

उन्होंने कहा कि अभी पांच व्यक्तियों तक के परिवार को पांच किलो अटाा, आधा-आधा किलो दो प्रकार की दालें, आधा किलो घी, एक किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, 100 ग्राम नमक, मिर्च व मसाले दिए जाएं। यदि किसी परिवार को दवाई चाहिए तो वह सचिव जिला रैड क्रास से जरुरत अनुसार जनरिक मेडिसन लेकर दी जाए।

Exit mobile version