पंजाब सरकार की विनती पर पंजाब डिस्टिलरीज़ कर रही हैं सैनेटाईजऱ का निर्माण और सप्लाई

Sanitizer

सरकारी अस्पतालों और मैडीकल कॉलेजों को मुफ़्त दी जा रही है सप्लाई

चंडीगढ़, 28 मार्च: कोविड-19 की समस्या के मद्देनजऱ पंजाब सरकार की विनती पर पंजाब डिस्टिलरीज़ सैनेटाईजऱ तैयार कर रही हैं। यह जानकारी फूड एंड ड्रग ऐडमिनस्ट्रेशन कमिशनर स. काहन सिंह पन्नू ने दी। एन.वी. डिस्टिलरी पटियाला, चंडीगढ़ डिस्टिलरीज़ एंड बौटलरज़ बनूड़, बठिंडा कैमीकलज़ लिमटिड बठिंडा, चड्डा शुगर एंड डिस्टिलरीज़ गुरदासपुर, जगतजीत डिस्टिलरी हमीरा और पायनियर इंडस्ट्रीज़ पठानकोट न सिफऱ् सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार सैनेटाईजऱ बना रहे हैं बल्कि एफ.डी.ए. पंजाब द्वारा बताई गई ज़रूरत के अनुसार सरकारी अस्पतालों और मैडीकल कॉलेजों को भी सैनेटाईज़ सामग्री की सप्लाई बिल्कुल मुफ़्त कर रहे हैं।

हिदायतों के अनुसार हैंड सैनेटाईजऱ 96 फीसद ईथानोल, 3 फीसद हाईड्रोजन परआकसाईड, गलिसरिल, अनुमत रंग और स्टरलाईज़ पानी के मिश्रण के साथ बनाया जा रहा है। काबिलेगौर है कि कोविड-19 वायरस के फैलाव के मद्देनजऱ पंजाब में सैनेटाईजऱों की भारी माँग है। बाज़ार में सैनेटाईजऱों की भारी कमी ने कालाबाज़ारी को जन्म दिया है। यह डिस्टिलरियां थोक में सैनेटाईजऱों की रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों में, अस्पतालों और मैडीकल कॉलेजों को मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ द्वारा बरतने के लिए लगभग 33000 लीटर सैनेटाईज़ सामग्री की सप्लाई की गई है। इसी तरह पुलिस फोर्स को ड्यूटी पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों के प्रयोग के लिए भी सैनेटाईज़ सामग्री की सप्लाई की गई है। इसके साथ ही सिविल प्रशासन के कर्मचारियों के प्रयोग के लिए भी डिप्टी कमिश्नरों को सैनेटाईज़ सामग्री की सप्लाई की जा रही है।

Exit mobile version