जिला गुरदासपुर में पुलिस ने कसा शिंकजा, डेयरी मालिकों पर कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर मामला दर्ज

Curfew

गुरदासपुर। जिला पुलिस की ओर से जिला मैजिस्ट्रेट की नियमों की पालना करने वाले के खिलाफ शिकंजा कसा गया गया। जिसके तहत सोमवार को कर्फ्यू के दौरान दुकान खोल कर दूध बेचने वाले दो डेयरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामले पुलिस की ओर से दर्ज किए गए है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए तफतीश कर रहे अफसर एएसआई तरसेम सिंह ने बताया कि बताया कि वह करोना वायरस संबंधी ड्यूटी कर रहे बतौर मैजिस्ट्रेट तैनात भूमि रक्षा अफसर हरचरण सिंह कंग के साथ गश्त कर रहे थे कि दोरांगला रोड़ पर नरिंदर सिंह पुत्र कुन्नन सिंह निवासी सुलतानी (संतनगर) गुरदासपुर जो फोजी डेयरी नाम पर दूध की डेयरी चलाते है दुकान खोल कर दूध बेच रहा था।

वहीं एएसआई भूप्पी मसीह ने बताया कि संत नगर दोरांगला रोड़ पर शाम सिंह निवासी कठियाली की एएस के नाम पर दूध की डेयरी थी। जो दुकान खोल कर दूध बेच रहा था। उक्त दोनो के खिलाफ जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उलंघना करने के ​तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version