पंजाब और पंजाबियों के हितों की ख़ातिर कफ्र्यू लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा, 24 घंटे के लिए लागू रहेगा कफ्रयू-मुख्यमंत्री

कैप्टन अमरेन्दर सिंह

लोगों को स्वैच्छा से कफ्र्यू की पालना करने की अपील, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी

चंडीगढ़, 23 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों को मौजूदा समय में पैदा हुए जंग जैसे हालातों से निपटने के लिए लगाए गए कफ्र्यू की स्वैच्छा से पालना करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य के हित में लगाए गए कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

एक वीडियो संदेश के द्वारा पंजाब के लोगों से रू-ब-रू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के हितों और आपके भले के लिए मुझे मजबूरी में कफ्र्यू लगाने का सर्वोत्कृष्ट कदम उठाना पड़ा क्योंकि आज सुबह से राज्य में मुकम्मल बंद (लौकडाऊन) के अमल में आने के बावजूद शहरों, मोहल्लों और कस्बों में लोगों के आम की तरह इधर-उधर जाने की रिपोर्टें हासिल हुई थीं। लोगों के सहयोग की माँग करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा बंद का उल्लंघन करना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘एक प्रमुख होने के नाते पंजाब को बचाना मेरी और मेरी सरकार की जि़म्मेदारी बनती है।’’

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कफ्र्यू पूरे दिन 24 घंटों के लिए लागू रहेगा और आपातकालीन ज़रूरतें पैदा होने पर सम्बन्धित जि़लों के डिप्टी कमिश्नरों से बाकायदा इजाज़त लेकर ही बाहर जाने की आज्ञा होगी और डिप्टी कमिश्नरों के मोबाइल नंबर लोगों के साथ साझे किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन समय में कठिन फ़ैसले लेने की ज़रूरत होती है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में से निकलने के लिए कफ्र्यू लगाना ज़रूरी हो गया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘कृपा करके मेरी बात ध्यान से सुनो और मेरे साथ सहयोग करो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं और इस संकट में से निकलने के लिए हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।’’

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘हमें अपने राज्य और हमारे लोगों को बचाना चाहिए जहाँ हमारे बच्चे हैं और परिवार हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छोटा राज्य होने के नाते पंजाब की अपनी जनसंख्या को सुरक्षित रखने और आने वाले सालों के लिए ख़ुशी भरे जीवन को यकीनी बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का सबसे बड़ा कारण है।

Exit mobile version