पंजाब में कोविड़-19 मरीजों की संख्या हुई 23

dc

251 मरीजों के लिए गए सैंपल, 183 नैगेटिव, 45 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

पंजाब में सोमवार को कोविड़-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सरकार की ओर से 251 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 183 नैगेटिव तथा 45 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। इसमें एक कोविंड़-19 मरीज की मौत हो चुकी है।

रविवार को यह संख्या 21 थी जो सोमवार को 23 तक बढ़ गई। दो नए केसों में एक मरीज एस बी एस नगर के युवक की है जो पहले से पाजिटिव मरीज का पोता है। दूसरा केस एस ए एस नगर में पाया गया है।

गौर रहे कि देश में भी कोविड़-19 के 415 केस आए है तथा सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version