कोरोना वायरस के बहुत बड़े खतरे से गुजर रहा है देश- परमिंदर गिल

parminder gill

प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का आहवान बेहद सफल रहा

गुरदासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह गिल ने कहा कि आज देश कोरोना वायरस के बहुत बड़े खतरे से गुजर रहा है। चीन से शुरू हुआ यह वायरस आज पूरी दुनिया में फैल चुका है। हमारे देश में भी यह वायरस अपने पैर पसार रहा है। केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार इस खतरे से देशवासियों को बचाने के लिए सख्ती से, युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यु का आहवान किया था,जो बेहद सफल रहा है।इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी है।

राज्य सरकारें भी इस वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, इसके लिए पंजाब में 31 मार्च तक शट-डाउन का निर्णय लिया गया है। इस शट डाउन के दौरान खाने पीने, दवाईयों और जरुरी वस्तुओं की दुकाने खुली रहेंगी, हम सबको मिलकर कोरोना वायरस का मुकाबला करना होगा। इसके लिए जरूरी है हम सब सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर पर रहें। हमें घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंजाबियों ने पहले भी कई तरह की मुश्किलों का सफलतापूर्वक डटकर  सामना किया है, पंजाबियों के बलिदान और सामूहिक प्रयासों के कारण ही पंजाब आतंकवाद के काले दौर से बाहर निकल सका,आज भी हम सबको मिलकर इस मुश्किल दौर का सामना करना होगा,यदि 15 से 20 दिन सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करने से देश,समाज और पंजाब का भला होता हो,तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए,इसके साथ ही परमिंदर सिंह गिल ने सभी समाजसेवी संस्थाओं, सभी समृद्ध और दानी सज्जनों से इस मुश्किल वक्त में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों की मदद करने की अपील की।

Exit mobile version