कोरोना के चलते- पठानकोट-जोगिंद्रनगर के बीच चलने वाली 14 नैरोगेज ट्रेनें रद्द

Railway station ptk

डीसी कांगड़ा की सिफारिश के बाद फिरोजपुर रेल डिवीजन ने लिया फैसला।
नवदीप शर्मा

पठानकोट। सड़त ट्रांस्पोर्ट के बाद कोरोना की दहशत अब रेल यातायात पर भी दिखाई देने लगी है, वीरवार देर रात डीआरएम फिरोजपुर ने आदेश जारी कर हिमाचल की लाइफ लाइन कही जाने वाले पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल सेक्शन पर चलने वाली 14 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। जानकारीक के मुताबकि हिमाचल सरकार ने घरेलू और विदेशी टूरिस्टों के लिए हिमाचल में एंट्री बंद कर दी है। इसी के चलते डीसी कांगड़ा के एडवाइजरी पत्र के बाद फिरोजपुर रेल मंडल ने हिमाचल क्वीन एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। शुक्रवार सुबह ट्रेन न चलने से से पठानकोट रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान दिखे। विभिन्न राज्यों के हिमाचल जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और 7 गुणा अधिक किराया खर्च करना पड़ा।

4 महीने ही चल पाईं नैरोगेज ट्रेनें
बता दें, पठानकोट-जोगिंद्रनगर के बीच पड़ते कोपरलाहड़ के पास लैंड स्लाइडिंग के चलते जून 2019 में नैरोगेज पर रात्रिकालीन सेवाएं बंद कर दी गई थीं। उसके बाद ट्रैक को पहुंचे नुक्सान के कारण अगस्त में पठानकोट से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। 3 महीने बाद नवंबर 2019 में दोबारा ट्रेनें शुरू हुईं तो लोगों ने राहत की सांस ली। अब दोबारा ट्रेनें रद्द होने से व्यापारियों समेत आम जनता में मायूसी है।

इन ट्रेनों को किया निरस्त
पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर रेल डिवीजन से जारी आदेश के मुताबिक पठानकोट से जोगिंद्रनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 52471, पैसेंजर 52475 और 52473 को रद्द कर दिया गया है, इसके अलावा पठानकोट से बैजनाथ पपरोला जाने वाली पैसेंजर 52465, 52467 और 52469 बंद की गई। वहीं पठानकोट से ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन जाने वाली 52461 भी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से पठानकोट आने वाली 52462, जोगिंद्रनगर-पठानकोट के बीच चलने वाली 52472, 52474 और 52476 बंद रहेगी। वहीं बैजनाथ पपरोला-पठानकोट के बीच चलने वाली 52464, 52466 और 52470 अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी।

Exit mobile version