अफवाहों से बचें, अफवाहें फैलाने वाले शरारती तत्वों संबंधी पुलिस को सूचित करें- एसएसपी ​स्वर्णदीप सिंह

SSP Swarndeep Singh

पुलिस विभाग की ओर से कोरोना वायरस संबंधी लोगो को किया जा रहा जागरुक- एसएसपी स्वर्णदीप  सिंह

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग सहयोग करें

गुरदासपुर। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगो को कोरोना वायरस संबंधी जागरुक करने के लिए विशेश मुहिंम शुरु की गई है तथा जागरुक किया जा रहा है। इस संबंधी लोग भी पुलिस प्रशासन का साथ दें तथा कोरोना वायरस से न घबराए बल्कि प्रशासन का सहयोग दें तथा स्वस्थय विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें। उक्त जानकारी गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने दी। 

एसएसपी ​सिंह ने शहरों और गांव क्षेत्रों में लोगो को 20 से ज्यादा इक्ठ्ठे न होने की अपील करते हुए कहा कि वह बिना काम से घरों से बाहर न निकलें। सभी हिदायते लोग हित में है इसका पालन करें। उन्होने कहा कि लोग अफवाहों से सूचेत रहे और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पलिस प्रशासन के ध्यान में लाए। 

सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से विदेशों से आए लोगो की पड़ताल की जा रही है। लोगो को जागरुक किया जा रहा है कि ऐसे लोगो संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाए ताकि स्वस्थ्य विभाग की हिदायतों के तहत उन्हे जागरुक किया जा सके। 

Exit mobile version