पंजाब में कोरोना वायरस से पहली मौत, इटली से होते हुए जर्मनी से लौटा था नवांशहर का बुजुर्ग

dc

पंजाब में कोरोना वायरस से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है, जिसके चलते उनके गांव को सील कर दिया गया है। मृतक की पहचान नवांशहर जिले के बंगा शहर में गांव पठलावा निवासी के रूप में हुई। वह सात मार्च को जर्मनी वाया इटली से दिल्ली एयरपोर्ट अाया था तथा उसी दिन गांव अाया था। उक्त व्यक्ति हारपरटेंशन तथा डायबटीज का मरीज था तथा बुधवार को कोरोना वायरस प्रभावित पाया गया था।

बताते चले कि पंजाब सरकार की ओर से बेहद सतर्कता बरतते हुए राज्य में कई तरह के पाबंधी के अादेश जारी किए गए है। देश में कोरोना वायरस से मरने से वालों की संख्या चार हो गई है।

Exit mobile version