मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के बाद बड़ी आर्थिक मंदी आने की चेतावनी

Capt Amrinder singh

चंडीगढ़, 17 मार्च:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि कोरोनावायरस एक बड़ी आफ़त है जिससे अर्थव्यवस्था में गंभीर मंदी आने का अंदेशा है।उन्होंने कहा कि स्थिति पहले ही खऱाब है और अगर यह और फैलता है तो हालात और बिगड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था में गंभीर मंदी आने की चेतावनी दी।

आज यहाँ एक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने पूरी तरह तैयार रहने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए हर तरह के एहतियात बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने जैसी पुरानी आदतों जल्दी ख़त्म नहीं होती परन्तु इसको बदलने की ज़रूरत है। भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस समस्या से निपटने के लिए हर कदम उठा रही है परन्तु लोगों को भी इस के ख़तरे का एहसास करते हुए अपने आप सावधानी बरतनी चाहिए। 

Exit mobile version