कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बारिश और ओला-वृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेने हेतु विशेष गिरदावरी के आदेश

Capt Amrinder singh

चंडीगढ़, 6 मार्च:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में असामायिक बारिश और ओला-वृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किये।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को प्राथमिक मूल्यांकन रिपोर्ट सोमवार तक जमा करवाने के लिए कहा गया है।

इस नुकसान पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने फ़सल के हुए नुकसान का पता लगाने हेतु तुरंत कदम उठाने के लिए कहा है ताकि इसके एवज़ के तौर पर किसानों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दिया जा सके।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त कमिश्नर राजस्व को निर्देश दिए हैं कि बारिश और ओला-वृष्टि को देखते हुए वह सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करें।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राजस्व मंत्री, वित्त कमिश्नर राजस्व, सभी डिवीजनल कमिश्नरों और डिप्टी कमिश्नरों के अलावा राजस्व अधिकारियों को कहा है कि वह ज़मीनी स्तर पर फसल का हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए बारिश और ओला-वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करें।

Exit mobile version