भारी ओलावृष्ट से प्रभावित फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाए सरकार – हरपाल सिंह चीमा

Harpal Singh Cheema\

चंडीगढ़, 6 मार्च । आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर व विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बेमौसमी बारिश और ओलावृष्ट के कारण नुकसानी गई फसलों के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी मांगी है। चीमा ने इस संबंधी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को डी.ओ पत्र भी लिखा है।

‘आप’ हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसमी बरसात और ओलावृष्ट के कारण संगरूर जिले के दिढ़बा और लहरागागा हलके के काफी गांवों समेत राज्य के अलग -अलग हिस्सों में फसलों का काफी नुक्सान हुआ है। चीमा ने कहा कि पहले ही खेती संकट का शिकार किसान कर्जों के कारण आत्महत्याएं तक करने के लिए मजबूर हो गया है। इस लिए ऐसी कुदरती आफत के कारण हुए नुक्सान की 100 प्रतिशत पूर्ति के लिए सरकार बनता मुआवजा दे। जिस के लिए तुरंत गिरदावरी अपेक्षित है।
 

Exit mobile version