लोगों को भीड़ वाले स्थानों से दूर रहने सम्बन्धी मुख्यमंत्री की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय पंजाब फि़ल्म फेस्टिवल स्थगित

dc

हालात सामान्य होने के बाद घोषित की जाएंगी नई तारीखें

चंडीगढ़, 6 मार्च: पंजाब पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय पंजाबी फि़ल्म फेस्टिवल स्थगित कर दिया है। यह फ़ैसला आज यहाँ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी के साथ मीटिंग के दौरान लिया गया।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पहले ही राज्य के लोगों के लिए रोकथाम उपाय के तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने के लिए एक एडवाईजरी जारी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होते ही अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म फेस्टिवल सम्बन्धी नई तारीखों का ऐलान किया जायेगा।

Exit mobile version