अमृतसर में बारिश से मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से चार लोगों की मौत

अमृतसर। अमृतसर में भारी बारिश के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत होने की खबर है। हादसा मकान की छत गिरने से हुआ, जिसके मलबे के नीचे परिवार के सदस्य दब गए थे।

जानकारी के अनुसार हादसा गांव मुल्लेचक्क में गुरुवार को रात करीब ढाई बजे हुआ, जब परिवार नींद के आगोश में था।हादसे की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। हादसे में सात वर्ष की नैना गंभीर रूम से जख्मी हो गई, जिसे एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। मरने वालों में अजय(38), उसकी पत्नी व दो जुड़वां बेटे(छह माह) हैं।  बताया जा रहा है कि अजय जिस घर में रहता था उसकी छत कच्ची थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरवार रात खूब बारिश हो रही थी। अचानक एक धमाके के साथ अजय के घर की दीवार गिर गई और उसके बाद छत भी गिर गई। अजय व उसका परिवार मलबे के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे दबे अजय व अन्य सदस्यों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version