विधायक पाहड़ा की अग्रिम सोच से हलके में आयी विकास में तेजी -दर्शन महाजन

City Congress

गुरदासपुर।हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा अग्रिम सोच व क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए निरंतर प्रयास करने से आज गुरदासपुर में वह विकास हुए है, जो पहली सरकारों के समय दस सालों में नहीं हुए। उक्त विचार कांग्रेस कमेटी के सिटी प्रधान दर्शन महाजन ने स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसी वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि इस पिछड़े व सीमावर्ती जिले विशेष कर क्षेत्र गुरदासपुर विकास कार्यों में पिछड़ गया था। यहां के लोगों को अपना बढिय़ा इलाज करवाने हेतु चंडीगढ़ व दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। जिससे आम व्यक्ति इलाज नहीं करवा सकता था। लेकिन विधायक पाहड़ा के प्रयासों से सिविल अस्पताल गुरदासपुर 200 बैड का हो गया है। आठ एकड़ और जमीन का प्रबंध करके मेडिकल कालेज बहुत जल्द कार्य शुरु हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को बढिय़ा डाक्टरी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी। इसके अलावा शहर के सभी चौंक खुले किए जा रहे है और सहर की सभी वार्डों की गलियों-नालियों का नवीनीकरण युद्ध स्तर पर हो रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, सेहतमंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू व जिले की सीनियर लीडरशिप का धन्यवाद किया। इस मौके पर बलविंदर सिंह, संजीव भाटू, जसबीर कौर, अमनदीप कौर रंधावा, सुरिंदर शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, हरदीप सिंह, पवन कोछड़, पंकज महाजन, गुरविंदर लाल, संदीप कपूर, दीपक सोनी, मनीष महाजन, आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version