थाना सिटी में बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

FIR

गुरदासपुर। थाना सिटी की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में अश्विनी गुप्ता पुत्र कृष्णा चंद निवासी मोहल्ला बेरियां गुरदासपुर ने बताया कि सुरिंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी कोठे (बहरामपुर) ने मोहल्ला नंगल कोटली स्थित रिहायशी मकान को गिरवी रखकर कोआप्रेटिव बैंक गुरदासपुर से 19 लाख रुपए लोन लिया था। लेकिन उसने लोन को वापिस नहीं किया।

जबकि रिहायशी मकान का बयाना 55 हजार रुपए उससे भी लिए थे। मगर इस मकान पर कर्जा होने के चलते रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी। लेकिन अब सुरिंदर सिंह ने माल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभुगत करके रजिस्ट्री अपने बेटे कंवलप्रीत सिंह के नाम पर करवा ली। उसने बताया कि अब आरोपित न तो पैसे वापिस लौटा रहा है और न ही रजिस्टरी कर रहा है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई अजय राजन ने बताया कि पीडि़त के ब्यानों के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version