पंजाब में स्टोरेज बढ़ाने पर काम जारी, 31 साइलो बनाए जाएंगे: राव साहेब पाटिल

चैकिंग

कहा पंजाब देश का अन्नदाता है एफसीआई का भंडारण भी बढ़ाएंगे, चावल भंडारण पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान

केंद्रीय मंत्री ने एफसीआई के गोदामों का किया दौरा, अधिकारियों, कर्मचारी यूनियनों व अन्य संगठनों से की भेंट

पटियाला, 18 फरवरी:भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खादय एंव सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने आज जिले के सरहिंद रोड़ स्थित फ़ूड कारपोरेशन आफ इंडिया के कार्यालय व गोदाम का दौरा किया।इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को इस बात की जानकारी है कि राज्य के गोदामों में भण्डारण की समस्या बन पड़ी है, और ये अनाज से अटे पड़े हैं।

ऐसे में पंजाब में स्टोरेज बढ़ाने पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्य में 31 साइलो बनाए जाएंगे, इनमें से 21 के टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं।श्री राव साहेब पाटिल ने कहा कि पंजाब देश का अन्नदाता है, ऐसे में यहाँ किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एफसीआई का भंडारण भी बढ़ाया जा रहा है। गोदाम भी बनाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार का पंजाब में चावल भंडारण पर पूरा ध्यान है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल ने एफसीआई के गोदामों का किया दौरा, अधिकारियों, कर्मचारी यूनियनों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की और पौधरोपण भी किया।

Exit mobile version