जिला व सैशन जज एवं डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर ने क्षेत्रिय सरस मेले में शिरकत की

कारिगरों की आर्थिक स्थिती और मजबूत करने के लिए किए जाते हे ऐसे मेलों के आयोजन-डीसी इश्फाक


गुरदासपुर। क्षेत्रिय सरस मेले में आठवें दिन लोगों ने खूब वस्तुओं की खरीददारी की। जिसमें जिला व सेशन जज गुरदासपुर रमेश कुमारी, गुरदासपुर के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक, उनकी धर्मपत्नी सहिला कादरी, एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू, एडीशनल जिला व सेशन जज जेपीएस खुर्मी, एडीशनल जिला व सेशन जज केक सिंगला,  सिविल जज सीनियर डिवीजन विशेष कंबोज, एडीशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन अमरदीप बैंस, सिविल जज सीनियर डिवीजन गुरप्रीत कौर, एडीसी (विकास) रणबीर सिंह मूधल व चेयरमैन बलजीत सिंह पाहड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत की।

इस दौरान डीसी ने विभिन्न राज्यों से आए कारिगरों द्वारा लगाए गए स्टालों को भी देखा और उनके साथ बातचीत भी की।डीसी इशफाक ने बताया कि सरकार द्वारा कौशलमंद कारिगरों को उनके द्वारा तैयार की वस्तुएं लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे मेले आयोजित किए जाते है ताकि कारिगरों की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत की जा सकें। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह अपने परिवारों समेत इस मेले में पहुंचे।

एडीसी मूधल ने बताया कि 15 फरवरी को पंजाबी गायिका गुरलेज अख्तर मेले में शिरकत करेंगे और सभ्याचारक पेश करेंगे। लोगों के लिए मेला यादगार बनाने के उद्देश्य से लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। जिसमें कार, बुलेट, मोटरसाइकिल, एक्टिवा स्कूटरी व अन्य कई प्रकार के ईनाम शामिल है। यह ड्रा 15 फरवरी को निकाला जाएगा। अंत में डीसी इशफाक को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डीडीपीओ लखविंदर सिंह रंधावा, केपी पाहड़ा, चेयरमैन ओंकार सिंह, हरमनप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह सैनी, निर्मल सिंह, अमरपाल सिंह, बीडीपीओ गुरजीत सिंह, सुखजीत सिंह, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version