विदेश भेजने के नाम पर छह लोगो से 7.90 लाख रुपए ठगे

Passport

कलानौर (गुरदासपुर)। विदेश (कुवैत) भेजने के नाम पर कुल छह लोगो से 7 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने संबंधी थाना कलानौर की पुुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला डीएसपी (पी.बी.आई) की ओर से जांच के उपरांत किया गया है।  

शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चंदू वडाला ने बताया ​कि वह पहले कुवैत गया था।  कुवैत में ही उसे सुखदेव ​सिंह पुत्र मंगा राम निवासी लखवरिया जिला कपूरथला मिला तथा दोस्त बन गया। दोनोे एक ही जगह रहते थे। बाद में कंपनी ने काम न होने पर उन्हे वापिस भारत भेज दिया।

कुछ समय बाद सुखदेव सिंह ने बताया कि वह कुवैत भेजने का इंतजाम करवा सकता है। जिसके चलते उसने अन्य पांच रिश्तेदार तथा साथियों के भी पासपोर्ट ​वीजा लगाने के लिए सुखदेव सिंह तथा कर्मजीत कौर पत्नी मंगा राम निवासी लख​वरिया जिला कपूरथला को दिए। इस एवज में उन्होने कुल 7.90 लाख रुपए लिए। इस दौरान उन्होने जाली वीजा भी दिया। परन्तु अब न तो अभी तक उक्त ने उन्हे विदेश भेजा और  न ही पास्पोर्ट वापिस किए ।

इस संबंधी जांच अधिकारी डीएसपी कलानौर  भारत भूषण ने बताया कि डीएसपी (पी.बी.आई) की ओर जांच के उपरांत उक्त दोनो पर धोखाधड़ी तथा पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। 

Exit mobile version