कैप्टन सरकार 25 फरवरी को पेश करेगी 2020-21 का बजट

Budget

20 से 28 फरवरी को होगा बजट सत्र

चंडीगढ़, 31 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 का बजट आगामी 25 फरवरी को पेश किया जायेगा।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी फ़ैसला आज मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान लिया गया। मंत्रीमंडल ने 15वीं विधानसभा का 11वां सत्र (बजट सैशन) 20 फरवरी से 28 फरवरी को बुलाने का फ़ैसला किया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान भारतीय संविधान की धारा (1) के क्लॉज के मुताबिक सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को अधिकृत किया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि बजट सैशन 20 फरवरी को प्रात:काल 11 बजे शुरू होगा जिस दौरान दिवंगत शख़्िसयतों को श्रद्धांजलियां भेंट की जाएंगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे पंजाबी भाषा के साथ सम्बन्धित बिल पेश किया जायेगा।इसके बाद 24 फरवरी को प्रात:काल 11 बजे राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद और बहस का प्रस्ताव पेश किया जायेगा और दोपहर 2 बजे भाषण पर बहस फिर से शुरू होगी जो समाप्त होने तक जारी रहेगी।

वर्ष 2018-19 के लिए भारत के कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल की रिपोर्टों (सिविल, व्यापारिक) और वर्ष 2018-19 के लिए पंजाब सरकार के वित्तीय लेखे और वर्ष 2018-19 के लिए विनियोजन लेखे 25 फरवरी को प्रात:काल 10 बजे सदन में रखे जाएंगे। इसी दिन वर्ष 2019-20 के लिए ग्रांटों के लिए अनुपूरक माँगों, वर्ष 2019-20 के लिए ग्रांटों के लिए विनियोजन बिल और वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान पेश किये जाएंगे। 26 फरवरी को प्रात:काल 10 बजे वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानों पर आम बहस शुरू होगी जो समाप्त होने तक जारी रहेगी।

27 फरवरी को प्रात:काल 10 बजे ग़ैर-सरकारी कामकाज होगा जबकि 28 फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानों के सम्बन्ध में ग्रांटों के लिए माँगों पर बहस और वोटिंग, वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानों के सम्बन्ध में विनियोजन बिल और वैधानिक कामकाज होगा और इसी दिन सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जायेगा।

Exit mobile version