चीन से भारतीयों को निकालने के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान

नयी दिल्ली 31 जनवरी । चीन के वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान शुक्रवार सुबह मुंबई से रवाना हुई।


बोइंग 747 विमान रास्ते में दिल्ली से मेडिकल किट लेकर चीन जाएगा। विमान में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जायेगा जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस विशेष उड़ान में 325 यात्रियों को स्वदेश लाने की योजना है। उड़ान में चालक दल के साथ डॉक्टर भी जा रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पाया गया था जिसके बाद ये 18 देशों में फैल गया। चीन में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 171 हो गयी है जबकि 8000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं। फ्रांस के अलावा कोरोना वायरस के मामले दो अन्य यूरोपीय देश जर्मनी और फिनलैंड में भी सामने आये हैं।

Exit mobile version