नाबार्ड द्वारा पंजाब राज्य कृषि विकास बैंक को 140 करोड़ रुपए देने की मंजूरी

Meeting

सहकारिता मंत्री रंधावा द्वारा नाबार्ड के चेयरमैन बनवाला के साथ मुलाकात

चंडीगढ़/मुम्बई, 30 जनवरी: कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्र्रीय बैंक (नाबार्ड) द्वारा पंजाब राज्य कृषि विकास बैंक (एस.ए.डी.बी.) को और मज़बूत करने के लिए कम ब्याज दरों पर 140 करोड़ रुपए का कजऱ् देने की मंजूरी दी गई।

यह फैसला पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा के नेतृत्व अधीन पंजाब के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज मुम्बई में नाबार्ड के चेयरमैन हर्ष कुमार बनवाला के साथ की गई मुलाकात के दौरान हुआ।

मीटिंग के विवरण जारी करते हुए स. रंधावा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा चेयरमैन के सामने केस रखा गया कि कृषि की रीढ़ की हड्डी एस.ए.डी.बी. को और मज़बूत करने की जरूरत है जिसके लिए आर्थिक मदद मुहैया करने की जरूरत है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब की इस माँग पर चेयरमैन द्वारा सस्ते दरों पर 140 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी गई।

मीटिंग में शूगरफैड के चेयरमैन स. अमरीक सिंह आलीवाल, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं श्री विकास गर्ग, शूगरफैड के एम.डी. श्री पुनीत गोयल भी उपस्थित थे।

Exit mobile version