कुष्ट रोग संबंधी जागरुकता रैली आयोजित

Awareness rally

गुरदासपुर। लोगों को कुष्ट रोग संबंधी जागरुक करने के लिए सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली विभिन्न हिस्सों से होकर वापिस सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंची। 

डा. किशन चंद ने कहा कि कुष्ट रोगियों से भेदभाव न करने व उनका दिल से सम्मान कर ने संबंधी शपथ भी दिलाई गई है। डा. रविंदर सिंह ने बताया कि चमड़ी के हलके धब्बे समेत चमड़ी का सुन होना, अंग मुडऩा, ठंडे व गर्म का पता न लगना आदि लक्ष्ण दिखाई दें तो पास के सरकारी अस्पताल से चेकअप करवाया जाए। इस दवाई व सभी टेस्ट मुफ्त किए जाते है। कुष्ट रोग 100 फीसदी ईलाज योग है। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. भारत भूषण, जिला एपीडिमालोजिस्ट डा. प्रभजोत कौर कलसी, डा. वंदना, डा. रमेश कुमार, डा. दलजीत सिंह, हरदेव सिंह, बिक्रमजीत सिंह, ऊधम सिंह, अमरजीत सिंह दालम, गुरदीश कौर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version